चंद्रपुर : चंद्रपुर जिले के ब्रह्मपुरी तहसील के गणेशपुर गांव में एक दिल दहलानेवाला हादसा सामने आया है, जिसमें खेत में काम करते हुए बिजली के तारों को छु जाने की वजह से 4 किसानों की मौत हो गई। इस घटना के बाद शहर में खलबली मच गई है। जानकारी के मुताबिक़ तेज बारिश के कारण बिजली के तार खेत में टूटकर पड़े हुए थे, इसकी तरफ किसी का भी ध्यान नहीं था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दो- तीन दिनों तक लगातार बारिश हो रही थी, मौसम खुलने पर किसान खेत में काम करने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान खेत में काम करते हुए पुंडलिक मानकर, प्रकाश राऊत, युवराज डोंगरे और नानाजी राऊत का बिजली के तारों से स्पर्श हो गया। इस दौरान चारों को बिजली का जोरदार झटका लगा, जिसके कारण चारों की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं इस हादसे में एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है। इससे पहले भी महाराष्ट्र में बारिश के कारण बिजली के तार टूटकर खेत में गिर गए थे। उस दौरान भी किसानों की मौत हो गई थी। एक ही गांव के चार लोगों की एक साथ जान जाने की वजह से पूरे गांव में शोक लहर फैल गई है।