*भूमिपुत्र ब्रिगेड के तरफ से तहसीलदार बल्लारपुर को पीने के पानी को लेकर विविध विषयों पर दिया गया निवेदन..*

  • Ashraf Ali (Chandrapur)
  • Upadted: 01/04/2023 10:20 PM

◼️ भूमिपुत्र ब्रिगेड के तरफ से तहसीलदार बल्लारपुर को पीने के पानी को लेकर विविध विषयों पर दिया गया निवेदन..

बल्लारपुर :- दिनांक 31/3/2023 को भूमिपुत्र ब्रिगेड के तरफ से निवेदन डॉ अभिलाषा गांवतूरे-बहेरे इनके नेतृत्व में दिया गया, मुख्यमंत्री महाराष्ट्र राज्य तथा कार्यकारी अभियंता चंद्रपुर महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण मार्फत तहसीलदार बल्लारपुर को निवेदन दिया गया, निवेदन इस प्रकार है बल्लारपूर जीवन प्राधिकरण महाराष्ट्र विभाग की तरफ से लोगों को जो पीने का पानी मूहय्या कराया जाता है. उसमे बडे पैमाणे पर उनको महिने का बिल लिया जाता है. और अगर कोई प्रति व्यक्ती महिने का 30 युनिट खर्च पाणी भरे तो उसका बिल 800 रुपये आता है जो बहुत ज्यादा है और सरकार सीधा सीधा गरीब परिवार को लुटने का काम कर रही है  इस वजह से अगर कोई व्यक्ती समय पर बिल न भर पाये तो जीवन प्राधिकरण बिल पर ब्याज लगाता है, बल्लारपूर शहर पहाड पर होने की वजह से जो पानी का मीटर है वो हवा से ज्यादा तेज घुमती है और इस वजह से भी लोगों को नल का बिल ज्यादा आ रहा है. पाणीपुरवठा विभाग बल्लारपूर शहर के लोग जो बिल नही भर पाये उनकी कनेक्शन काट रही है जो की असंवैधानिक है. सिर्फ गरीब बेसहारा लोगों के ऊपर ही कारवाई हो रही है.और जो लोगों के मीटर खराब है उन लोगों को 540 रुपये महिने का पाणी का बिल भेजा जाता है जो की गलत है.इस परिवार को नया मीटर लगा कर दिया जाय. नागरिक सभी प्रकार का टैक्स  नगरपालिका व प्रशासन को देते है तो यह प्रशासन की जिम्मेदारी है की शुद्ध  और मोफत पाणी जनता को मुहैय्या काराये
हमारी मांगे इस प्रकार से है की
1) हर परिवार को महिने का 15 युनिट पाणी फ्री मे दिया जाये और 15 युनिट के उपर सिर्फ दस रुपये प्रति युनिट पैसा लिया जाये और यह नगर पालिका बल्लारपुर के माध्यम से हो
2) नल बिलो पर जो ब्याज लगाते है वो ब्याज प्रथा बंद कर दिया जाये
3) जो नये कनेक्शन धारक से 1500 रुपये सुरक्षा रक्कम ली जाती है उसे 500 रुपये किया जाये कस्टमर को ब्याज दिया जाये
4) जिनके पुराने बिल है उनके ब्याज शून्य करके  मुद्दल पचास प्रतिशत कम किया जाये
5) बल्लारपूर शहर की जनसंख्या एक लाख से अधिक होने के बाद भी नल विभाग के पास एक ही केंद्र है उसे चार जगह अलग अलग केंद्र बनाये जाये ताकी लोगों को बिल भरणे मे आसानी हो
6) किसी को नल के संबंध  में कोई समस्या है तो उसके लिए कस्टमर केअर नंबर बनाया जाये और जल्द से जल्द  समस्या का समाधान किया जाये और इसके लिए कोई चार्ज न लिया जाये
7) हमारी मांगे जल्दी से जल्दी पुरी की जय अन्यथा तीव्र आंदोलन छेडा जायेगा.
 निवेदन देते समय उपस्थित अमन पसंद बहुउद्देशीय संस्था के सचिव ताहेर हुसैन, सहसचिव सैयद अजीज, शीतल ताई हसते, विश्वास नीमसटकर, अनीस खान, बशीर खान, दीपक बानोत, समीर, जावेद शेख, यासिर खान, मोहसिन शेख, श्रीकांत, राहुल, उपस्थित थे

Share

Other News

ताज्या बातम्या