*केंद्र सरकार द्वारा रेडीमेड,कपडा और फूटवेअर जैसे जीवन आवश्यक वस्तू पर ५% GST टॅक्स वृद्धी कर १२% करने के निर्णय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन* *मा.श्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री ,मा.श्री अमित शाह गृह तथा सहकार मंत्री और मा.निर्मल सीतारमन वित्त मंत्री (भारत सरकार )को चंद्रपूर जिलाधिकारी के माध्यम से फेडेरेशन ऑफ ट्रेड कॉमर्स अँड इंडस्ट्री के नेतृत्व मे रेडीमेड व कपडा अससोसिएशन द्वारा दिया गया निवेदन*

  • Ashraf Ali (Chandrapur)
  • Upadted: 25/11/2021 4:48 PM


चंद्रपुर 25 नवम्बर :
१/१/२०२२ से केंद्र सरकार द्वारा रेडीमेड,कपडा और फूटवेअर जैसे जीवन आवश्यक वस्तू पर ५% GST टॅक्स वृद्धी कर १२% करने के निर्णय को तत्काल रोकने का निवेदन मा.श्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री ,मा.श्री अमित शाह गृह तथा सहकार मंत्री और मा.निर्मल सीतारमन वित्त मंत्री (भारत सरकार )को चंद्रपूर जिलाधिकारी के माध्यम से फेडेरेशन ऑफ ट्रेड कॉमर्स अँड इंडस्ट्री के नेतृत्व मे रेडीमेड व कपडा अससोसिएशन मार्गदर्शन मे दिया गया इस समय फेडेरेशन के अध्यक्ष रामकिशोर सारडा ,जिल्ला संयोजक रामजीवन परमार ,उपाध्यक्ष सुमेध कोतपल्लीवार,उपाध्यक्ष गोपाल सारडा ,सहसचिव दिनेश नथवानी रेडीमेड अससोसिएशन के अध्यक्ष राकेश टेहेलयानी ,सचिव चिराग नथवानी, क्रोशाध्यक्ष मनीष राजा उपाध्यक्ष अजय कोतपल्लीवार,हैप्पी सिंग मक्कड ,नरेश मोटवानी ,सहसचिव नरेश रेबनकार ,कपडा अससोसिएशन के सचिव वेंकटेश उपगलावर क्रोशाध्यक्ष प्रकाश उधंवानी,चंद्रपूर व्यापारी मंडळ के सचिव प्रभाकर मंत्री ,कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स डिस्ट्रिब्युटर अससोसिएशन के अध्यक्ष मनीष बजाज ,सचिव दिपक सोमाणी ,हिरा नारंग अजय उपगलावर,नरेश लेकवानी प्रवीण उपगलावर,विजय उमाटे ,राजेश मोटवानी व सभी अससोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य उपस्तीत थे

Share

Other News

ताज्या बातम्या