घुघुस :- कच्चा लोहा लेकर लायडस मेटल आ रही ट्रक MH34BG 1311 और MH34BZ3445 ओवर टेक करने के चक्कर में उनके सामने से जा रही कार को टक्कर मारने से बची इस बात से गुस्से में आए कार के ड्राइवर ने इन दोनो गाड़ियों को घुगसु के श्री छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर रोका और उन दोनो को ट्रैफिक पुलिस के हवाले कर दिया अभि कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने ट्रक ड्राइवरों के लिए एक नया कानून बनाया था जिसका विरोध देश के हर एक ट्रक ड्राइवरों ने किया था इतना कुछ होने के बाद भी कुछ ऐसे ड्राइवर है जो राह चलते इंसान को देख नही पाते और ओवर ट्रैक के चक्कर में उस इंसान की जान ले लेते है।