*ग्रामीण विकास प्रतिष्ठान व न्यू सहुलत अर्बन को ऑप क्रेडिट सोसायटी बल्लारपुर की ओर से आयोजित कक्षा 10वीं, 12 वीं के मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह* *सफलता आपकी सोच, हिम्मत और जूनून में है! :- प्यारे खान (ऑक्सीजन मैन)*

  • Ashraf Ali (Chandrapur)
  • Upadted: 26/06/2022 10:19 PM


🔳 सफलता आपकी सोच, हिम्मत और जूनून में है! :-  प्यारे खान (ऑक्सीजन मैन)

🔳10-12 वीं के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान...
बल्लारपुर :- जानेमाने मोटीवेशन गुरू, सफल उद्योजक, समाजसेवी, आक्सीजन मैन के नाम से देश भर में प्रसिध्द जनाब प्यारे जिया खान ने यहां कहा कि दुनिया में सफलता नाम की कोई चीज नहीं होती है, सफल कैसे होना यह हमें तय करना है, इंसान वही जो चांद को कदमों में लाने की कुव्वत रखे, सिर्फ आपकी सोच ही आपको ऊपर तक ले जाती है. जीवन में पैसा ही सबकुछ नहीं है, आपकी सोच, आपकी हिम्मत और आपका जूनून आपको आगे ले जा सकता है. प्यारे जिया खान बल्लारपुर के सुभाष लॉन में ग्रामीण विकास प्रतिष्ठान, न्यू सहुलत अर्बन को ऑप क्रेडिट सोसायटी बल्लारपुर की ओर से आयोजित कक्षा 10वीं, 12 वीं के मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में बतौर प्रमुख मार्गदर्शक संबोधित कर रहे थे. 
राजीव गांधी इंजीनियरिंग कालेज के प्रिंसीपल जनाब डा. जफर जावेद खान की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में जनाब अल्ताफ अनवर साहब जनाब सलमान सिद्दीकी जनाब शाकिर भाई आदि उपस्थित थे.
उन्होने आगे कहा कि भारत देश में कुछ अपने ही मुस्लिम बच्चों को बरगला रहे है कि उनके साथ गलत हो रहा है, जबकि भारत में ही मुस्लिम सुरक्षित है, जो भ्रम फैला रहे है वह आपको कमजोर कर रहे है. आपका नुकसान कर रहे है. आपको आगे बढने से रोक रहे है., जनाब प्यारे खान साहब ने अपने जीवन के संघर्ष की गाथा बच्चों से साझा की तथा उन्होंने किस तरह से दसवीं का एग्जाम 10वीं का इम्तिहान तीन बार में क्लियर किया यह बताया बच्चों से हार ना मानना और किसी भी प्रकार का कोई चैलेंज ही नहीं होता है उन्होने कहा कि मेहनत से उठा हूं, मेहनत की कद्र जानता हूं जीवन में वही आगे बढता, जो अपने आप पूरी तरह सक्रिय रखता है, हमेशा अपने आप को स्वीच ऑन रखे.
डा.जफर जावेद खान ने अपने संबोधन में बच्चों से द्रोणाचार्य का एग्जांपल शेयर किया और बताया किस तरह से केवल आंख देखना हो तो खुश हो ना कि जो पर यह बहुत जरूरी होता है और उन्होंने प्राचार्य साहब की सराहना करते हुए करते हुए संस्था के कार्यो को सराहा हुआ संस्थागत इसी तरह से कार्य करते रहें और इतने अच्छे लोगों को बल्लारशाह में बुलाते रही तो बच्चों का एक सुनहरा भविष्य संभव है
कार्यक्रम कार्यक्रम की शुरुआत यावर खान ने तिलावते कुरान से की प्रस्तावना ग्रामीण जीवन विकास प्रतिष्ठान के अध्यक्ष तथा रूलर अर्बन क्रेडिट कोऑपरेटिव के अध्यक्ष अधिवक्ता नाजिम खान ने रखी
अल्ताफ अनवर साहब ने बच्चों से बेसिक एजुकेशन बेसिक एजुकेशन तथा हायर एजुकेशन की जरूरत के बारे में बात रखी तथा भविष्य में वकील डॉक्टर ना बनते हुए और भी दूसरी फील्ड्स का सिलेक्शन करने का आह्वान किया
प्रमुख अतिथि प्यारे खान के हाथों विद्यार्थियों को स्मृतिचिन्ह, गुलाब पुष्प देकर सम्मानित किया गया. इस समय विभिन्न संगठनों ने प्यारे खान का शाल, सम्मानचिन्ह, गुलदस्ते से स्वागत किया.
मंच संचालन सलमान खान कार्यक्रम की सफलतार्थ  सहुलत अर्बन कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी के संचालक मंडल तथा ग्रामीण जीवन विकास प्रतिष्ठान के रियाज खान , विनय वासनिक, जॉर्डन  अजीम 
धीरज राहूड,राजू मजगवली आदि का योगदान रहा.
कार्यक्रम में बडी संख्या में सत्कारमूर्ति मेधावी विद्यार्थी, अभिभावक, शहर के गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित थे.

Share

Other News

ताज्या बातम्या